सुनकर रह जाएंगे दंग, इस अभिनेता की पर्सनल लाईफ से जुड़ी खास बातें…

kabir

वेटरन एक्टर कबीर बेदी अपनी पर्सनल लाइफ़ और रोमांस के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं।16 जनवरी को उनका बर्थडे होता है। इस साल कबीर अपना 72 वां जन्मदिन मना रहे हैं।

कबीर बेदी की पहली फ़िल्म ‘हलचल’ साल 1971 में रिलीज़ हुई थी लेकिन, उनकी पहचान फ़िल्म ‘ताज महल: एन एटर्नल लव स्टोरी’ से बनी। इस फ़िल्म में उन्होंने सम्राट शाहजहां का किरदार निभाया था।

दो साल पहले उन्‍होंने अपने 70वें जन्‍मदिन पर चौथी शादी करके काफी चर्चा पाई थी. उन्‍होंने अपनी पार्टनर परवीन दुसांज से शादी की थी. उनकी शादी समारोह में शामिल हुए गुलशन ग्रोवर ने कबीर बेदी को 10 और शादियां करने की शुभकामनाएं दी थीं।

कबीर बेदी की पहली शादी डांसर प्रोतिमा बेदी से 1969 में हुई थी.उनके प्रोतिमा से दो बच्चे हैं बेटी पूजा बेदी और बेटा सिद्धार्थ. प्रोतिमा भले ही कबीर से अलग हो गई हों, लेकिन उन्‍होंने अपने एक बयान में कहा था कि वे कबीर की तरह किसी और को प्‍यार नहीं कर सकतीं. बेटे सिद्धार्थ के खुदकुशी करने से दोनों का काफी दुख पहुंचा था. बाद में प्रोतिमा की भी एक हादसे में मौत हो गई।

कबीर का रिश्ता ब्रिटिश फैशन डिज़ाइनर सुसैन हम्फ्रेस से भी जुड़ा. दोनों ने शादी भी की थी. सुसैन और कबीर का एक बेटा है. एडम बेदी इंटरनेशनल मॉडल है. यह शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और इनका तलाक हो गया।

कबीर ने तीसरी शादी टीवी और रेडियो प्रेजेंटर निक्की से की. लेकिन 2005 में दोनों का तलाक हो गया. दोनों के बच्चे नहीं है।

कबीर बेदी का जन्म 16 जनवरी 1946 को ला.हौर में हुआ था। इनका जन्म एक पंजाबी सिख परिवार में हुआ था और इनके पिता बाबा प्यारे लाल सिंह बेदी एक जाने-माने लेखक और चिंतक रहे हैं। कबीर की मां फ्रीडा बेदी एक ब्रिटिश महिला थीं। नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से स्कूलिंग और दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद कबीर बेदी ने अपने कैरियर की शुरुआत थियेटर से की थी।

कबीर बेदी ने साल 1983 में जेम्स बांड पर आधारित हॉलीवुड फ़िल्म ‘Octopussy’ में रोजर मूर जैसे अभिनेताओं के साथ काम किया और दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई। बॉलीवुड फ़िल्मों में ‘हलचल’, ‘सज़ा’, ‘कच्चे धागे’, मां बहन और बीवी’, ‘अनाड़ी’, ‘नागिन’, ‘अशांति’, ‘आखिरी कसम’, ‘खून भरी मांग’, ‘दिल आशना है’, ‘क्षत्रिय’ ‘क्रांति’, ‘मैं हूं ना, ‘दिलवाले’ और ‘मोहनजोदड़ो’ जैसी उल्लेखनीय फ़िल्में उनके हिस्से में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: