एसटीईटी – 2019 उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों पर पटना में लाठीचार्ज के खिलाफ सुनील कुमार ज़िला सचिव “आइसा” ने जुलूस निकाल समस्तीपुर मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन
सभी उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति की गारंटी करो, खाली पड़े शिक्षकों के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू करो ,शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से निष्पादित की जाए – सुनील
आइसा जिला कमेटी के बैनर तले पटना में नियुक्ति की मांग कर रहे एसटीइटी उत्तीर्ण शिक्षक – अभ्यर्थियों पर पटना में लाठीचार्ज के खिलाफ बुधवार को आइसा कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकाल कर मुख्यमंत्री का पूतला दहन किया. आंदोलनकारियों पर पुलिस दमन के खिलाफ आइसा ने माल गोदाम चौक से जुलूस निकाला। जुलूस स्टेशन चौक पर पहुंच सभा में तब्दील हो गया. इसकी अध्यक्षता आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज तथा संचालन कार्यालय सचिव राजू झा ने किया। वहीं सभा को संबोधित करते हुए आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि एसटीइटी 2019 की भर्ती निकाली गई थी जिसमें सीट से भी कम शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे, उसके बावजूद उत्तीर्ण हजारों छात्रों को मेरिट में हेराफेरी कर नियुक्ति से बाहर कर दिया गया है, इस कारण शिक्षक अभ्यर्थी मंगलवार को पटना में नियुक्ति के लिए मांग कर रहे थे। सरकार शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग को सुनने के बजाय शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज करवा दी जिससे सैकड़ों छात्र घायल हुए हैं। आइसा मांग करती हैं कि सभी एसटीइटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति करने की गारंटी की जाए, एसटीइटी मेरिट घोटाला पर रोक लगाई जाए, शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाए ताकि भ्रष्टाचार पर रोक लगे और पारदर्शिता बना रहें, खाली पड़े शिक्षकों के पद पर अभिलंब आवेदन प्रक्रिया निकाली जाए तथा 19 लाख रोजगार देने की वादा जदयू – भाजपा सरकार पूरा करें अन्यथा आइसा छात्र – युवाओं को गोलबंद कर सरकार के खिलाफ मजबूत आंदोलन चलाएगी।
समस्तीपुर से मोहम्मद सिराज की रिपोर्ट !