शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर सुंदरकांड का पाठ, मुद्दा धर्म का नहीं रोजगार का
आज भी एक ऐसा वीडियो आया जंहा 12460 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास के बाहर सुंदरकांड का पाठ करते नजर आये अगर वही मामला कोई धर्म की राजनीति से जुड़ा होता तों हमारी मेनसट्रीम मीडिया में ये राष्ट्रीय मुद्दा बन गया होता लेकिन इनकी समस्या रोजगार की है।
व्यवस्थाओं की बदहाली की है तों कोई कैसे ध्यान दें सकता है, और ध्यान न देने की परम्परा भी पुरानी है। पिछले छह सालों से ये लोग लगातार इसी तरफ से प्रदर्शन करते आ रहें हैं। कभी ये लोग लखनऊ की सड़को पर घसीटें जाते है कभी लाठियाँ खाते है और कभी पुलिस की गाड़ियों में किसी जानवर की तरह भर दिए जाते है। इनका अपराध बस इतना है कि ये शिक्षक बनना चाहते है।