सुल्तानपुर : 30 करोड़ की सांसद मेनका गांधी की सड़क चौड़ीकरण योजना के पहिए एक बार फिर थम गए हैं।
इस बार पर निगम और बिजली विभाग के अधिकारी आमने-सामने आ गए हैं। जिससे लखनऊ बलिया और प्रयाग अयोध्या हाईवे पर पोल और ट्रांसफार्मर हटाए जाने और पेड़ काटे जाने का कार्य रुक गया है। *वन निगम के इकाई अधिकारी अमित कुमार सिंह कहते हैं कि* बार-बार अनुरोध के बावजूद शटडाउन नहीं दिया जा रहा है। जिसकी वजह से चौड़ीकरण योजना के रास्ते में आ रहे पेड़ों का कटान कार्य नहीं हो पा रहा है। *अधीक्षण अभियंता धीरज सिन्हा कहते हैं कि* अभी डेढ़ माह का समय है। अगस्त माह तक पोल शिफ्टिंग और ट्रांसफार्मर स्थानांतरित करने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।