Sultanpur-सुलतानपुर-पुलिस को मिली बड़ी सफलता; कलयुगी धर्मगुरू चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे
अपनी उम्र से कम युवती से ब्याह रचाने वाला कलयुगी मौलाना पत्नी को तलाक की नोटिस देने के बाद उसी के पास पहुंचा था
शारीरिक संबंध बनाने पत्नी ने पुलिस को फोनकर बुलाया, मौके पर पहुंची पुलिस कलयुगी मौलाना को कोतवाली लेकर पहुंची पुलिस ने शुरु की जांच, कई महिलाओं का जिंदगी नर्क बना चुका है कलयुगी मौलाना कोतवाली नगर के खैराबाद स्थित हुसैनी हाल कैंपस का है मामला
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !