Sultanpur News : आग के तांडव ने दो घरों को किया राख
सुल्तानपुर बल्दीराय मैं अचानक लगी आग से दो घरों का सबकुछ जलकर राख हो गया। मामला बल्दीराय तहसील क्षेत्र के चक्कारीभीट का है।
जहा दो गरीब परिवार मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करते थे। आज-‘ दोपहर को अचानक घर में आग की लपटें उठने से आसपास के लोगों ने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड,स्थानीय थाना व डायल 112 पर सूचना देने के पश्चात ग्रामीण आग बुझाने की कोशिश करने लगे परंतु आग की लपटें भयंकर रूप धारण कर चुकी थी। मौके पर चक्कारीभीट प्रधान मोहम्मद सरवर, समाजसेवी मोहम्मद सम्मू बीडीसी व ग्रामीण आग पर काबू करने की कोशिश करते रहे। थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका परंतु तबतक खुशीराम निषाद व स्व• बुद्धिराम निषाद की गृहस्थी आग में जलकर राख हो गई। स्व• बुद्धिराम की पत्नी कलावती भी मामूली रूप से आग बुझाने में जल गई। मौके पर का• आत्माराम, सरवर प्रधान,प्रधान पद प्रत्याशी मो•सम्मू बीडीसी, गुड्डू वर्मा, राजेश वर्मा, दद्दन, अच्छे शौकत, इम्तियाज़, दूधनाथ, गुन्नु, खुर्शीद, नूर आलम, पुष्प कुमार वर्मा मोहम्मद वसीम कोटेदार सहित पप्पू बीटीसी के ड्राइवर राकेश गुप्ता सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। समाजसेवी मोहम्मद सम्मू ने खुशीराम व बुद्धिराम दोनों परिवार को मौके पर ही खाने-पीने व जरूरत का सामान मंगवा कर दिया।
बरेली से संगीता सिंह,(आदेश गंगवार) की रिपोर्ट !