बल्दीराय थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी वलीपुर के अंतर्गत हेमनापुर गांव मे आकाशीय बिजली गिरने से बालक विकास पुत्र अशोक कुमार उम्र 13 वर्ष की हुई मौत हुई
अशोक कुमार की 5 संताने हैं 4 पुत्र एक पुत्री तीसरे नंबर के पुत्र विकास की हुई मौत स्थानी पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी हुई दर्दनाक घटना से परिवार पर टूटा दुख का पहाड़ रो रो कर परिवार जन का है बुरा हाल