*सुल्तानपुर : खरीफ के किसानों की फसलों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के महत्वपूर्ण पहल की है।
मालगाड़ी से यूरिया की बड़ी खेप सुल्तानपुर रेलवे साइडिंग पहुंची है। जिसे उतार करते हुए ट्रकों के जरिए पीसीएफ गोदाम पहुंचाया जा रहा है। यहां से साधन सहकारी समितियों के जरिए सरकारी दर्पण यूरिया का वितरण कराया जाएगा*