सुलतानपुर ब्रेकिंग-कच्ची दीवार गिरने से कुनबा ज़ख़्मी ।
कच्ची दीवार गिरने से कुनबा जख्मी। कादीपुर तहसील के जलालपुर गांव में हुआ हादसा।
स्थानीय प्रधान वीरेंद्र सिंह की मदद से ग्रामीणों ने हटाया मलवा। बचाई दलित परिवार की जान। लगभग आधा दर्जन बताए जा रहे जख्मी। घायलों को भेजा गया एंबुलेंस से जिला अस्पताल। एसडीएम कादीपुर के निर्देश पर क्षति का आकलन करने को लगाई गई राजस्व टीम
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !