सुल्तानपुर: विवादित बयान देकर कानूनी शिकंजे में फंसे आप विधायक सोमनाथ भारती जेल से रिहा
यूपी के अस्पतालों के बारे में विवादित टिप्पणी करने के आरोप में जेल में निरुद्घ दिल्ली के पूर्व मंत्री एवं आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती सात दिन बाद मंगलवार सुबह जेल से रिहा हो गए।
इनकी जमानत शुक्रवार को ही मंजूर हो गई थी लेकिन रायबरेली के मुकदमे व दिल्ली में पेशी की वजह से रिहाई में विलंब हुआ। आप नेता सोमनाथ भारती नौ जनवरी को अमेठी जिले में आए थे। इस दौरान जगदीशपुर के रामलीला मैदान में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सोमनाथ भारती द्वारा यूपी के अस्पतालों को लेकर दिए गए विवादित टिप्पणी से आहत होकर अमेठी निवासी शोभनाथ साहू ने जगदीशपुर थाने में सोमनाथ भारती के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसी मामले में पुलिस ने 11 जनवरी को पूर्व मंत्री को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया था। शुक्रवार को स्पेशल जज एमपी/एमएलए पीके जयंत ने पूर्व मंत्री की सशर्त जमानत मंजूर कर ली थी। जमानत मंजूर होने के बाद भी रायबरेली में दर्ज एक मुकदमे के कारण उनकी रिहाई नहीं हो सकी थी। शनिवार को रायबरेली से जमानत मिलने के बाद वे रविवार की रात दिल्ली में दर्ज एक मुकदमे में पेशी पर ले जाए गए थे। सोमवार देर रात वे दिल्ली से वापस अमहट स्थित जिला जेल लाए गए। सात दिन बाद मंगलवार की सुबह वे जेल से रिहा कर दिए गए।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !