सल्फ़ाज़ की गोली खाने से एक युवक की मौत
जमुई।।खैरा : जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी गांव में एक युवक का मानसिक स्थिति बिगड़ने की वजह से वृहस्पतिवार की देर रात्रि युवक ने ज़हर खा लिया।जिससे युवक की स्थिति गंभीर हो गई।परिजन के द्वारा युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।युवक की पहचान गढ़ी गांव निवासी स्व:जनार्दन प्रसाद के 30वर्षीय पुत्र रंजन राज भर्ती के रूप में हुई।इस संबंध में पूछे जाने पर सदर अस्पताल के चिकित्सक देवेंद्र कुमार ने बताया कि युवक को ज़हर खाये हुए काफी देर हो चुकी थी।जहर युवक के पूरे जिश्म में फैल चुकी थी जिस वजह से युवक की मौत हो गई।अगर युवक को फौरन भर्ती कराया जाता तो युवक की जान बच सकती थी।
*मानसिक स्थिति बिगड़ने से युवक ने खाई थी सल्फ़ाज़ कि गोली
इस संबंध में युवक के परिजन ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति अचानक बिगड़ जाती थी जिसका इलाज पटना के एक निजी क्लीनिक से किया जा रहा था।वृहस्पतिवार को सभी लोग हमेशा की तरह खाना खा कर सोये थे जिस दौरान रंजन राज भारती लगभग एक बजे उठा और अनाज में देने वाली गोली (सल्फ़ाज़) खा कर फिर सो गया ।घरवालों को ये पता नहीं चल पाया था कि युवक रात में सल्फ़ाज़ कई गोली खा कर सोया हुआ है।जब सुबह 4 बजे युवक की तबियत बिगड़ी तो परिजन परेशान हो गए और युवक से पूछने लगे लेकिन युवक कुछ बताने से इनकार कर रहा था।जिस वजह से घर मे ही काफी देर हो गई जब युवक की स्थिति गंभीर हुई तो परिजन ने सदर अस्पताल में भर्ती करा जहाँ युवक ने सल्फ़ाज़ की गोली खाने की बात को स्वीकारी थी।
छः महीने पहले हुई थी युवक की शादी,दो भाइयों में बड़ा भाई था युवक
युवक की शादी लगभग छः महीने पहले राँची में हुई थी।युवक अपने दो भाइयों में बड़ा भाई था जिसपर परिवार की एक उम्मीद टिकी थी।युवक घर पर ही किराना दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।इधर पत्नी और माँ का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।युवक के मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम छा गया।