सुलभ शौचालय बनाने का विरोध,चले लाठी डंडे, कई घायल.
बरेली के थाना क्युलड़िया के गांव इमामा बाद के रहने बाले राजेश कुमार अपने घर के बाहर सुलब शौचालय बनवा रहे थे !
उसी दौरान पड़ोस के रहने वाले कृपाल सिंह गंगवार , सेवाराम , हीरालाल , रामचंद्र लाठी डंडे लेकर आ गए ! शौचालय बनाने से रोकने लगे जब मना किया तो गली गलौज करते हए लाठी डंडो से हमला कर दिया ! घर मे घुस कर डंडो से पीटा जिसमे जीवन कली , राजेश कुमार , सरोज कुमारी , तारावती , घायल हो गईं ! थाने गए पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की ! पीड़ित परिवार ने एसएसपी ऑफिस में आकर शिकायत की !