अचानक रात में मकान में पड़ी खपरैल की छत रात में गिर पड़ी जिसमें नंदकिशोर मौर्य गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली तहसील मीरगंज कस्बा फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला भिटौरा में नगर पंचायत चेयरमैन के निवास के पास रह रहे
नंदकिशोर मौर्य पुत्र तेजराम मौर्य अपने पत्नी बच्चों सहित रात में खपरैल मिट्टी से बने कच्चे मकान में रह रहे थे अचानक रात में मकान में पड़ी खपरैल की छत रात में गिर पड़ी जिसमें नंदकिशोर मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी की पत्नी कंचन देवी पुत्री प्रिया पुत्र निखिल के गुम चोट आई परिजनों और मोहल्ले वालों की मदद से उन्हें बाहर निकाला नंदकिशोर ने बताया नगर पंचायत द्वारा सन 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर पंचायत द्वारा कच्चे मकान छप्पर कृपाल आदि से बने गरीबों का सर्वे कराया गया जिसका सारा चिट्ठा नगर पंचायत में मौजूद है नगर पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की फार्म भर गए मगर अभी तक नगर पंचायत एवं ढूंढो ऑफिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई मैं मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं हम गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं