रेखा के कैरियर की ऐसी बोल्ड फिल्में ने मचा दिया था तहलका
बॉलीवुड में तीन से अधिक दशक बिताने के बावजूद रेखा की लाइफ फोर्स कम नहीं हुई है। उनका सौंदर्य लगातार परिपक्व होता जा रहा है। सफलता की तमाम बुलंदियां छूने के बावजूद वे आज भी अकेलापन महसूस करती हैं। क्या हैं रेखा की जिंदगी के रहस्य?
वे खुद को हमेशा रहस्य की परतों के पीछे छिपाये रखती हैं। कोई कहता है कि अमिताभ के बिछोह ने उन्हें इतना एकाकी बना दिया है कि लोगों से मिलने तक में वह कतराने लगी हैं। सार्वजनिक समारोह में अमूमन कम जाती हैं और अपने बारे में बात करना उन्हें पसंद नहीं आता।
आज भी उनके स्टाइल को ज्यादातर अभिनेत्रियां फॉलो करती हैं। बता दें कि रेखा ही एक बॉलीवुड में ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने बोलने के ढंग से भी फिल्मों में जान डाल देती थीं। आज भी कई जगहों पर उनका जलवा बिल्कुल वैसे ही बरकरार है जैसे पहले हुआ करता था।
रेखा इंडस्ट्री में अपने बेबाक बोल सेक्स पर खुले विचार और अपनी कन्ट्रोवर्शियल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहीं हैं। हालांकि आज रेखा कायमाबी के उस शिखर पर हैं जहां हर किसी के लिए पहुंच पाना बहुत आसान नहीं है।