अधीनस्त कृषि सेवा संघ ने किया धरना प्रदर्शन
बरेली – अधीनस्त कृषि सेवा संघ के पदाधाकारियो के साथ दामोदर पार्क में दिया धरना और सयुक्त कृषि निदेशक को दिया ज्ञापन 17 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन दिया मांग की अधीनस्त कृषि सेवा संबर्ग की वेतन बिसंगतियो को दूर किया जाये 2007 के बाद सर्जित नए पदों को घोषित किया जाये.