पूर्वा बब्बन खाँ मोहल्ले के बाशिंदे जलभराव व जलनिकासी से परेशान
पुरवा बब्बन खाँ मोहल्ले के नसीम अहमद खां ने बताया कि रेवले जंक्शन स्टेशन और बरसात का पानी हमारी बस्ती में आ जाता हैं। नाले और नालियां न होने के कारण घरो में गन्दा पानी भर जाता हैं, अगर नगर निगम के नाले को इससे जोड़ दिया जाये तो जलभराव की समस्या से निजात मिल सकती हैं, पर इस जटिल समस्या की तरफ कोई देख नही रहा हैं।
पुरवा मोहल्ले की जहाँआरा ने बताया कि जलभराव की वजह से घर से निकलना मुश्किल हो गया हैं।
जनसेवा टीम के सदस्य निहाल खान ने कहा कि सुभाषनगर रेलवे पुलिया जलभराव से राहगीरों को करना पड़ता हैं दिक़्क़तों का सामना, बारिश के दिन हो या आम दिन हो सुभाषनगर की पुलिया जनजीवन के लिए नर्क बन गई हैं, बारिश रुक जाने के बाद भी कई कई घण्टे पुलिया के नीचे गन्दा पानी भरा रहता हैं, 2 से 3 फीट पानी भरा होने की वजह से इलाके के लोगो व राहगीरों का आना जाना मुश्किल हो गया हैं, सड़क पर जलभराव के साथ-साथ गड्ढे होने के कारण लोग गिर कर चुटैल हो रहे हैं पर न तो नगर निगम और न ही रेलवे विभाग इसकी सुध ले रहा हैं, पुलिया का गन्दा पानी पास ही के मोहल्ला पुरवा बब्बन खाँ की तरह चला जाता हैं जो बस्ती और घरो में घुस जाता हैं जिससे इलाके के सभी लोग परेशान हैं और संक्रमण रोगों का भय भी बना हुआ हैं।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी वारसी ने आज सुभाषनगर पुलिया का भ्रमण किया और लोगो से उनकी समस्या को जाना, उन्होंने नगर निगम, जनप्रतिनिधियों और रेलवे विभाग से मांग करते हुऐ कहा कि ज़िम्मेदरान अधिकारियों को सुभाषनगर के बाशिंदों की समस्याओ को गम्भीरता से लेते हुई इसका हल शीघ्र करना चाहिये।