सुभाषनगर पुलिस ने पकड़ी अवैध असलाह फैक्ट्री !
लोकसभा चुनाव 2019 के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अवैध शस्त्र अभियान के अन्तर्गत थाना सुभाषनगर पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शस्त्रो के साथ गिरफ्तार किया !
एसपी सिटी अभिनन्दन सिंह ने बताया मुखविर की द्वारा सूचना मिली थी ऊंचा गाँव के जंगल में दो व्यक्ति अवैध शस्त्र बना रहे हैं करीब 300 मीटर की दूरी पर रामंगगा की तरफ दबिश देकर एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा दूसरा व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा गिरफ्तार किये गये अभियुक्त से 2 अदद देशी बन्दुक 12 बोर , एक अदद तमंचा 315 बोर अद्धनिर्मित , 4 अदद तमंचा 12 बोर अर्द्धनिर्मित , एक अदद नाल 315 बोर 2 अदद नाल 12 बोर 4 अदद कारतूस 12 बोर जिन्दा व शस्त्र बनाने के उपकरण भारी मात्रा में बरामद किया गया !