शादी सीजन में Trendy ज्वैलरी के साथ दिखें स्टाइलिश

20-chokar-shri

अक्षय तृतीया के बाद से देश में शादियों के सीजन की शुरूआत हो गई है। गर्मियों की शादी में सभी महिलाओं की मुख्य समस्या होती है , कि वो ऐसा क्या पहनें जिससे वो कंफर्टेबल भी महसूस करें और स्टाइलिश भी दिखें, तो आज हम आपको एक ऐसी एसेसरीज के बारे में बताने वाले हैं जो आपको हैवी आउटफिट्स, ज्वैलरी की कमी पूरी करते हुए, आपको शादी में Trendy और स्टाइलिश लुक देगी। वो है चोकर …

जानें चोकर ज्वैलरी की खासियत…
वैसे तो गर्मियों के सीज़न में शादी करना बहुत बड़ा टास्क माना जाता है। शादी के लंबे चलने वाले फंक्शन में लुक के साथ बिना समझौता किए स्टाइलिश नज़र आने के लिए अपने ज्वैलरी में चोकर पहनने का आइडिया आपके लिए बेस्ट है। यह आसानी से आपके आउटफिट्स के साथ मिक्स एंड मैच हो जाता है।
यह पहनने में कम्फर्टेबल भी होता है। यह वेस्टर्न कपड़ों के साथ पारंपरिक ज्वैलरी के साथ कैरी करने पर ट्रेंडी लुक देता है। यह फंकी होने के साथ ही साथ ट्रेडिशन लुक देने में सबसे ज्यादा यूज किया जाता है।ट्रेडीशनल चोकर को वेस्टर्न कपड़े के साथ पहनें पर यह बेहद खूबसूरत और बीड़ से अलग नजर लुक देता है।

20chokar

यहाँ भी कर सकती हैं कैरी…
अगर आप ऑफिस में काम करने वाली है, चाहें हाउस वाईफ चोकर हर एक के लिए फिट होता है। शादी पार्टी से लेकर ऑफिस में स्टाइलिश नजर आने के लिए आप चोकर पहन सकती हैं।

20-chokarvidya-balan-in-pc

इसे आजमाना न भूले..
आज कल डिजाइनर चोकर को कपड़े से लेकर एसेसरीज तक में डिजाइन कर रहे हैं। महिलाएं शादियों में शाही लुक के लिए हेवी चोकर पसंद कर रही है। फंकी लुक के लिए इसे मिक्स सिल्वर व बीड वाला चोकर पसंद किया जा रहा है। इसी तरह से सदाबहार ट्राइबल लुक के लिए मेटैलिक डिजाइनों को पसंद किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: