छात्रों को अब चैलेंज करने की नहीं पड़ेगी जरूरत,नई पद्धति से वार्षिक परीक्षा का होगा मूल्यांकन
~2019 की वार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन के लिए की गई कार्यशाला आयोजित
~इंटर व माध्यमिक परीक्षा को नई पद्धति से मूल्यांकन करने की शिक्षकों को दी गई प्रशिक्षण
~मास्टर ट्रेनर शिक्षक द्वारा किया गया प्रशिक्षित
जमुई:-गुरुवार को शहर स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई के सभाकक्ष में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार आगामी इंटर एवं माध्यमिक स्तर की वार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन के नई पद्धति हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में जिले के सभी प्रखंडों के शिक्षकों को तीन पालियों में प्रशिक्षित किया गया।जहाँ प्रथम पाली में अलीगंज,सोनो,चकाई,लक्ष्मीपुर,जबकि द्वितीय पाली में झाझा,सिकन्दरा एवं गिद्धौर तथा तृतीय पाली में जमुई,बरहट एवं खैरा प्रखंड के शिक्षकों को मूल्यांकन से संबंधित नई पद्धति का प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में बेहतर ढंग से उत्तर पुस्तिका का त्रुटिरहित मूल्यांकन से संबंधित जानकारी दी गई ताकि परीक्षार्थियों के परीक्षाफल लंबित न हो सके।परीक्षार्थियों को पर्याप्त और अपेक्षित अंक प्राप्त हो।परीक्षार्थियों को चैलेंज नहीं करना पड़े और मामला उच्च न्यायालय तक नहीं जाए।इन सारी बातों के लिए सही ढंग से मूल्यांकन के आवश्यकता पर बल दिया गया।मौके पर उपस्थित मूल्यांकन निदेशक शशिशेखर प्रसाद,गौरीशंकर सिंह,मास्टर ट्रेनर नागेश्वर प्रसाद,सुरेश कुमार,नरेश प्रसाद,अरविंद कुमार के द्वारा अपने-अपने विषय से संबंधित जानकारी प्रशिक्षुओं को दी गई।कार्यशाला में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा भी नई पद्धति से मूल्यांकन सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।