Bareilly-बहेड़ी में डिग्री कॉलेज में सेमिस्टर में फेल हुए छात्रों ने हाइवे किया जाम ।
बरेली के बहेड़ी में गन्ना उत्पादक डिग्री कॉलेज में एडमिशन के लिए छात्रों का बीएससी एग्रीकल्चर के पहले सेमिस्टर में 250 छात्र फेल हो गए 16 छात्र केवल सेमिस्टर में पास हुए है ।
जिसके बाद सेमिस्टर में फेल छात्र डिग्री कॉलेज गेट के सामने नेशनल हाइवे पर धरने पर बैठ गए और कॉलेज प्रशासन के ख़िलाफ़ नारेबाजी करने लगे ।देखते ही देखते हाइवे पर गाड़ियों का जाम लग गया । हाइवे जाम होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई और हाइवे जाम कर रहे छात्रों को समझाने में लग गई। लेकिन छात्र किसी की भी हालात में जाम खोलने को तैयार नहीं हुए छात्रों का कहना है कि गन्ना उत्पादक डिग्री कॉलेज के प्रशासन ने जान बूझकर हम लोगो को सेमिस्टर में फेल कर दिया गया है जबकि 16 छात्र सेमिस्टर में पास हो सके है ।पुलिस द्वारा धरने पर मौजूद छात्रों को बहुत समझने वा अधिकारियों से बात कर के न्याय दिलाने के आश्वासन के बाद छात्रों ने धरना खत्म किया।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !