छात्र लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने गुंजन खेमका हत्याकांड पर बिहार सरकार पर साधा निशाना, बिहार में कोई सुरक्षित नहीं:- बेलाल राजा।
समस्तीपुर:- व्यवसायी गुंजन खेमका की हत्या अपराधियों ने दिन दाहड़े वैशाली में कर दी थी। इस दौरान उन्होंंने शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि बिहार में जंगलराज की वापसी हो गयी है।
बेलाल राजा ने कहा कि बिहार में सुशासन और न्याय के साथ विकास का नारा बेमतलब हो गया है, कोई सुरक्षित नहीं रह गया है। राजधानी से लेकर गांव तक दहशत का माहौल है। बिहार में अपराधी मनोबल मस्त हैं, पुलिस का मनोबल पस्त है और पक्ष व विपक्ष के नेता गठबंधन के खेल में व्यस्त हैं। हाजीपुर में अपराधी दिन दहाड़े गुंजन खेमका की हत्या कर फरार हो गया और पुलिस अभी तक सुराग नहीं लगा पायी है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है, जहां कानून व्यवस्था पर ना तो सत्ता पक्ष को फिक्र है और ना ही विपक्ष को। इन दोनों पक्ष को राज्य की जनता से कोई मतलब नहीं रह गया है, जिस कारण शासन और प्रशासन में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।