लघुशंका करते लगा करंट छात्र की मौत
बरेली के थाना सिरौली के गांव गणेश नगर निवासी हुलासी राम का पुत्र भूप किशोर हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई
म्रतक भूप किशोर के पिता हुलासी राम ने बताया में चंडीगढ़ में मजदूरी करता मेरा परिवार गांव में रहता है भूप किशोर कक्षा 9 का छात्र था सुबह परीक्षा थी मानसिंह लोधी हाई स्कूल में परीक्षा देने गया था दोपहर में परीक्षा देकर बापस घर आ रहा था रास्ते मे लघुशंका लगी बिजली के खम्बे के निचे लघुशंका करने लगा खम्बे में हाई टेंशन लाइन टच हो रही थी खम्बे में करंट आ रहा भूप किशोर करंट की चपेट में आ गया घटना स्थल पर ही मौत हो परिजनों और गांव बालो को पता चला कोहराम मच गया पुलिस की दी सूचना पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा गांव बालो ने बताया कई बार बिजली विभाग को शिकायत कर चुके है कोई कार्यवाही नही हुई है