Bareilly news : सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत
बरेली घर से रीछा काम से जाते समय अज्ञात वाहन ने पुल भट्टा के पास टक्कर मार दी जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया
घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान मौत हो गई । धीरज सिंह बीकॉम फाइनल का छात्र था। थाना बहेड़ी के गांव अघाई नामा निवासी धीरज सिंह 25 वर्षीय पुत्र महेंद्र सिंह कल शाम को घर से रीछा को मोटरसाइकिल से निकला था पुलभट्टा के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिस से धीरज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया धीरज सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई परिवार बाले जबतक अस्पताल पहुचे धीरज सिंह की मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया धीरज सिंह बीकॉम फाइनल का छात्र था पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा ।