बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए तैयार हो रहा मजबूत कवच, 20 जून तक यूपी हर जिले में तैयार हो जाएंगे PICU
उत्तर प्रदेश में पीडियाट्रिक आइसीयू (पीकू) हर जिले में तैयार किए जा रहे हैं।
▪️ लखनऊ : महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा.डीएस नेगी ने बताया कि प्रत्येक जिले में चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर 10-10 बेड के पीकू, जिला अस्पतालों में 20-20 बेड व मंडलीय अस्पतालों में 40-40 बेड के पीकू तैयार किए जा रहे हैं। वहीं मेडिकल कालेजों में सौ-सौ बेड का पीकू तैयार हो रहा है। फिलहाल 20 जून तक इसे तैयार कर लिया जाएगा।
उधर एक जून से हर जिले में अभिभावकों के टीकाकरण के लिए विशेष केंद्र बनाए जा रहे हैं। अभी बच्चों के लिए अभी वैक्सीन बनी नहीं है, इसके लिए अभी ट्रायल चल रहा है। आगे ट्रायल सफल होने पर केंद्र के निर्देश पर टीका लगाया जाएगा। केजीएमयू के पीडियाट्रिक आर्थोपेडिक विभाग के अध्यक्ष प्रो. अजय ङ्क्षसह कहते हैं कि अभिभावकों को अब खुद अपने बच्चों को कोरोना से बचाने की जिम्मेदारी निभानी है। सरकार की ओर से जो प्रयास किए जा रहे हैं, हों रहें हैं!
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !