Bareilly-शहजिल इस्लाम का क्षेत्र में तूफानी दौरा जनता से सपा सरकार बनाने की अपील_
धौरा टांडा/भोजीपुरा/ शेरगढ़(बरेली) —— भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व मंत्री शहजिल इस्लाम अंसारी आज अपने क्षेत्र के ग्राम जनक जागीर ईसापुर मुडिया हाफिज तजुआ आदि दर्जनों गांवों में तूफानी दौरा कर लोगों से जनसंपर्क किया
उन्होंने जनता से 2022 में प्रदेश में माननीय अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनाने का आह्वान किया प्रदेश की भाजपा नीत जनविरोधी किसान विरोधी युवा विरोधी रोजगार विरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ने का संकल्प लिया ताकि सपा सरकार आने पर प्रदेश में किसानों बेरोजगारों युवाओं व्यापारियों का भला हो सके और रुके हुए पूर्ववर्ती प्रदेश सपा सरकार के कार्य दूसरा कर कराए जा सकें और जनता का सर्वागीण विकास व प्रदेश का सर्वागीण विकास हो सके यहां बताते चलें श्रीइस्लाम सपा के जिला बरेली के बड़े मुस्लिम राजनीतिक परिवार से आते हैं खुद ही पार्टी का मुस्लिम बड़ा चेहरा है लगभग भोजीपुरा से पार्टी के घोषित उम्मीदवार पूरे क्षेत्र में जनता के दुख दर्द उनकी समस्याएं जानने के लिए क्षेत्र का सघन दौरा कर रहे हैं इस मौके पर मुख्त्यार अहमद उर्फ गुड्डू चंदू यादव कमरुल हक अंसारी अब्दुल मालिक नाजिर अली आदि बड़ी संख्या में लोग उनके साथ उपस्थित रहे क्षेत्र में गांव में पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया धौरा टांडा से मोहम्मद इरशाद रस बीपी आचार्य वाणी समाचार पत्र के लिए विशेष रिपोर्ट
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,( बरेली से अर्शी ख़ान ) की रिपोर्ट !