वक़्त से पहले राशन की दुकाने बन्द साहब ! ग़रीब बदहाल
परतापुर चौधरी के एक गल्ला राशन की दुकान वक़्त से पहले बंद की जा रही है ।
जिससे वहाँ के स्थानीय लोग बहुत ज़्यादा परेशान है । जैसे ही लोगों का राशन लेने के लिए नम्बर आता हैं । उतने में ही गल्ला बंद कर दिया जाता है । जिससे घंटो से खड़े राशन के इंतिज़ार में गरीब लोगों को मायूस होकर घर जाना पड़ता है ।