मामूली कहासुनी मे चले लाठी डंडे , धारदार हथियार से भी किए वार।फायरिंग की भी सूचना
बरेली मीरगंज के ग्राम सल्था पलथा मे मामूली कहासुनी को लेकर दो घरों में बात इतनी बढ़ गयी कि दो पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर लाठी डंडे से एक दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया जिसके बाद धारदार हथियार से भी हमला किया गया जिसमे करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए ,
हमले की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी ,पुलिस फ़ोर्स के साथ गांव पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा इलाज के लिए अस्पताल भेजा , कुछ लोगो ने बताया कि घटना स्थल पर फायरिंग भी की गई थी पर पुलिस ने फायरिंग की बात को सिरे से नकार दिया । प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि सल्था पलथा गांव में लोगो के आपस में लड़ने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल भेज दिया गया है ।
बरेली से राजेश शर्मा/कौशल कुमार पाठक की रिपोर्ट !