संगठित अपराधऔरअपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एसटीएफ उ0प्र0को बड़ी सफलता हाथ लगी
सहारनपुर(उ0प्र0) दिनाँक- 03.03.2021 ======================== संगठित अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एस टी एफ उ0प्र0 को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब आबकारी उच्चाधिकारियों द्वारा प्राप्त सूचना को विकसित कर एवं अपर मुख्य सचिव एवं आबकारी आयुक्त महोदय से समन्वय स्थापित कर श्री अमिताभ यश, एडीजी एस0टी0एफ0 उ0प्र0 महोदय के निर्देशन में श्री विशाल विक्रम सिंह अपर पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उ0प्र0 के कुशल नेतृत्व में कॉपरेटिव कंपनी लि0 टपरी, सहारनपुर एवमं लोकल आबकारी डिस्ट्रीब्यूटरों एवं को-ऑपरेटिव फैक्टरी टपरी सहारनपुर में नियुक्त आबकारी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से भारी मात्रा में टैक्स एवं एक्साइज ड्यूटी चोरी की सूचना पर कॉपरेटिव कंपनी लि0 टपरी, सहारनपुर में रेड करके कम्पनी के एक दर्जन अधिकारियों/कर्मचारियों एवं ट्रांसपोर्टरों, लोकल डिस्ट्रीब्यूटर को हिरासत में गहन पूंछतांछ की गई
उनके द्वारा बताई गई सूचना के आधार पर आबकारी विभाग के कानपुर-लखनऊ मार्ग पर स्थित आबकारी गोदाम पर भी छापेमारी की गई है यहां पर भारी अनियमितता प्रकाश में आई है, प्राथमिक जांच में प्रकाश में आया है कि एक टैक्स इनवॉइस या गेटपास पर एक ही गाड़ी से 02 बार शराब निकाल कर वेयर हाउसों पर पहुचायी जा रही थी इससे कॉपरेटिव कंपनी लि0 टपरी, सहारनपुर के अधिकारी/कर्मचारियों एवमं लोकल आबकारी डिस्ट्रीब्यूटरों द्वारा एक बार मे लगभग 32 लाख रुपये की टैक्स/राजस्व चोरी की जाती है। गिरफ्तारी का दिनाँक, समय व स्थान- =================== दिनाँक-03.03.2021 टपरी गांव, थाना- देहात कोतवाली , सहारनपुर उ0प्र0 के निकट बरामदगी का विवरण- ============= 1- 1500 पेटी शराब (फैक्ट्री सहारनपुर से उन्नाव ले जाई जा रही) 2- 38895/-रु0 नगद 3- 01 अदद ट्रक (UP11-BT-0935) 4- 05 अदद DL 5- 04 अदद आधार कार्ड। 6- 03 अदद PAN कार्ड 7- 05 अदद ATM 8- 02 अदद VOTER कार्ड 9- 02 अदद क्रेडिट कार्ड 10- 09 अदद मोबाइल फोन 11- 01 अदद डीबीआर (कॉपरेटिव कम्पनी टपरी सहारनपुर की) 12- 01 अदद बार कोड प्रिंटर(कॉपरेटिव कम्पनी टपरी सहारनपुर की) गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- ==================== 01- उपेंद्र गोविंद राव पुत्र योगेश गोविंद राव, नि0महौवा, थाना- रामकोला, जिला- कुशीनगर उ0प्र0 (यूनिट हेड कॉपरेटिव कंपनी लिमिटेड, टपरी, सहारनपुर) 02- हरि शरण तिवारी पुत्र मऊनाथ , नि0 दुबौली थाना- कोतवाली नगर, जिला- देवरिया उ0प्र0(बॉटलिंग इंचार्ज कॉपरेटिव कंपनी लिमिटेड, टपरी, सहारनपुर) 03- अरविंद कुमार पुत्र सियाराम, नि0- विनय विहार, थाना- कोतवाली देहात, सहारनपुर, उ0प्र0 (केमिस्ट IMFL, कॉपरेटिव कंपनी लिमिटेड, टपरी, सहारनपुर) 04- प्रदीप राठी पुत्र बिजेंद्र सिंह नि0- कननुपुर, थाना- मंसूरपुर, थाना- सहारनपुर उ0प्र0 ( बारकोडिंग कम्प्यूटर आपरेटर, कॉपरेटिव कंपनी लिमिटेड, टपरी, सहारनपुर) 05- जय भगवान शर्मा पुत्र जयचंद शर्मा, नि0- घडेरु थाना- सदर, जिला- भिवानी, हरियाणा, ( ट्रांसपोर्टर , अम्बाला रोड, सहारनपुर) 06- गुलशेर पुत्र इकबाल, नि0- पण्डोली, थाना नांगल, सहारनपुर, उ0प्र0(ड्राइवर-आयशर ट्रक नम्बर UP11BT0935) 7- संजय शर्मा पुत्र मोहनलाल, नि0. महिला वार्ड के पास, सिविल अस्पताल, थाना- जनकपुरी, सहारनपुर उ0प्र0 ( क्वालटी कंट्रोलर कॉपरेटिव कंपनी टपरी सहारनपुर) 8- मांगे राम त्यागी पुत्र मेलाराम, नि0- चुड़ियाला, थाना- भगवानपुर, जिला- हरिद्वार, उत्तराखंड(बाटलिंग सुपरवाइजर, कॉपरेटिव कंपनी टपरी सहारनपुर संक्षिप्त विवरण- ========== काफी दिनों से एसटीएफ उ0प्र0 को कॉपरेटिव कंपनी लि0 टपरी, सहारनपुर एवमं लोकल आबकारी डिस्ट्रीब्यूटरों एवं को-ऑपरेटिव फैक्ट्री टपरी में नियुक्त आबकारी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से भारी मात्रा में टैक्स एवं एक्साइज ड्यूटी चोरी की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सूचना को विकसित करते हुए यूपी एसटीएफ द्वारा को-आपरेटिव कंपनी लि0 टपरी, सहारनपुर में रेड करके कम्पनी के एक दर्जन अधिकारियों/कर्मचारियों एवं ट्रांसपोर्टरों को हिरासत में गहन पूंछतांछ की गयी तो पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि कॉपरेटिव कंपनी लि0 टपरी, सहारनपुर के यूनिट हेड व उनका स्टाफ बिभिन्न जनपदों के आबकारी डिस्ट्रीब्यूटरों व ट्रांसपोर्टरों के साथ मिलकर शराब फैक्टरी के अभिलेखों में हेराफेरी कर बड़े पैमाने पर टैक्स/एक्साइज ड्यूटी की चोरी कर प्रति माद करोड़ो के राजस्व का नुकसान कर रहे है। इस बड़े घोटाले का संचालन कॉपरेटिव फैक्टरी के प्रोडक्शन यूनिट हेड उपेंद्र गोविंद राव द्वारा किया जा रहा था। पकड़े गए अभियुक्त प्रदीप राठी ने पूंछतांछ पर बताया कि वह फैक्ट्री में बारकोडिंग कलर्क के रूप में कार्यरत है और उपेंद्र गोविंद राव के कहने पर आबकारी विभाग की वेबसाइट से बार कोड डाउनलोड करके उससे डबल बारकोड तैयार कर बोतल पर लगाने के लिए तैयार करता है। पकड़े गए अन्य अभियुक्तों व ड्राइवर ने बताया कि नजदीक के डिस्रिब्यूटर पॉइंट पर 02 दिन के 01 गेटपास पर 02 चक्कर और उन्नाव और कानपुर के डिस्रिब्यूटर पॉइंट पर 04 दिन के 01 गेटपास पर 02 चक्कर लगाकर एक ही बिल्टी पर टैक्स की बड़ी चोरी की घटना अंजाम देते है फैक्टरी से गाड़ी की निकासी के दौरान फैक्ट्री के जिम्मेदार कर्मचारियों द्वारा फैक्टरी के सीसीटीवी कैमरे को बंद कर दिया जाता था व ट्रक ड्राईबर द्वारा ट्रक में लगे जीपीएस को भी ऑफ कर दिया जाता है। इस समस्त घोटाले में स्थानीय और को-ऑपरेटिव फैक्ट्री में नियुक्त अधिकरियों/कर्मचारियों की संलिप्तता/भूमिका की भी जांच की जा रही है। अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !