कानपुर नगर से 25,000/- के पुरस्कार घोषित अपराधी मोबिन को एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने किया गिरफ्तार
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।
प्रेस नोट स ं0- 147, दिनांक-30-06-2020
जनपद कानपुर नगर से रूपये 25,000/- के पुरस्कार घोषित अपराधी मोबिन को
एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने किया गिरफ्तार।
दिनांक 29-06-2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को जनपद कानपुर नगर से रूपये
25,000/-के पुरस्कार घोषित अपराधी मोबिन को गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त
हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
मोबिन पुत्र मंसूर नि0 असांव, थाना-सांगीपुर, प्रतापगढ़।
गिरफ्तार अभियुक्त से कुल बरामदगीः
1- 01 अदद मोबाईल फोन।
2- 01 अदद सिम कार्ड।
3- रू0 1,000/-
4- 01 अदद ट्रक NL 01 AE 1067
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से कुख्यात फरार/पुरस्कार घोषित
अपराधियों के सक्रिय होकर चोरी, लूट, अपहरण, हत्या करने व भयादोहन आदि अपराधों में लिप्त
होने की सूचनाये प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में पुलिस उपमहानिरीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0
लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों द्वारा अभिसूचना संकलन एव कार्यवाही
हेतु निर्देषित किया गया था।