एसटीएफ ने 58 लाख की चरस के साथ दो चरस तस्कर किए गिरफ्तार !
एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी ! मुखबिर की सूचना पर पकड़े 2 चरस तस्कर !,तस्करों के पास से भारी मात्रा में चरस बरामद ! बिहार से लेकर आते थे चरस !,बरेली के जीरो प्वाइंट से एसटीएफ ने किया गिरफ्तार ! बरामद चरस की अन्तर्राजिये बाजार में 58 लाख की कीमत , पिछले काफी समय से इसी मार्ग से ले जाते थे चरस।
बरेली एसटीएफ को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर 2 चरस तश्कर धर दबोचे।बरेली एसटीएफ को पिछले काफी समय से सूचना मिल रही थी कि बरेली होकर चरस तश्कर बिहार से भारी चरस की खेंप लेकर जाते है।आज मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने बरेली के परसाखेड़ा ज़ीरो प्वाइंट से तस्करों की कार को घेरा बंदी करके रोक लिया।तलाशी लेने पर कार में कोई चरस नही दिखी मगर जब गहनता से चेकिंग की गई तो देखा कि तस्कारों ने गाड़ी की पिछली सीट में खूपिया तरीके से जगह बना रखी थी,जिसमे भारी मात्रा में चरस बरामद हुई,जिसकी अन्तर्राजिये बाजार में 58 लाख रुपये कीमत आंकी जा रही है।पुलिस को इनके पास से पांच हज़ार पांच सौ रुपये भी बरामद किए है।गिरफ्तार दोनों तश्कर सोनू और अमरपाल मूल रूप से मुजफ्फर नगर के निवासी हैं और पिछले काफी समय से चरस को बिहार से लेकर मुज़फ्फरनगर जाते थे और फिर चरस को यूपी के अलावा दिल्ली में भी इसकी सप्लाई करते थे।पुलिस दोनों तश्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है।तस्करों ने बताया कि वो किसी और व्यक्ति के इशारे पर चरस को पहुंचाया करते थे पुलिस गिरफ्तार दोनों तस्कारों के बताए व्यक्ति को ढूंढने में जुट गई है।