2000 लीटर अवैध रेक्टीफाईड स्प्रिट के साथ एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने किया गिरफ्तार
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश लखनऊ। प्रेस-नोट संख्याः 264, दिनांक 18-10-2020 ‘‘रेक्टीफाईड स्प्रिट’’ सप्लाई करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के सरगना सहित 05 अभियुक्तों को लगभग 2000 लीटर अवैध ‘‘रेक्टीफाईड स्प्रिट’’ (कीमत लगभग 10 लाख रूपये) के साथ एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने किया गिरफ्तार।
दिनाक 18-10-2020 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को ‘‘रेक्टीफाइड स्प्रिट/केमिकल’ सप्लाई करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के सरगना सहित 05 अभियुक्तों को जनपद कौशाम्बी से गिरफ्तार कर उनसे भारी मात्रा में (लगभग 2000 लीटर) अवैध ‘‘रेक्टीफाइड स्प्रिट/केमिकल’’ बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !