लूट, डकैती की दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देने से पहले STF ने 4 लोगो को किया गिरफ्तार

*स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।*

*प्रेस-नोट संख्याः 289, दिनाॅंकः- 22-09-2019*

*लूट व डकैती की दो बड़ी घटनाओं को कारित करने से पूर्व घटना करने वाले गिरोह के 04 शातिर अपराधियों को एस0टी0एफ0 ने किया गिरफ्तार।*

दिनाकः 21-09-2019 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 की फील्ड इकाई प्रयागराज टीम को लूट व डकैती की बड़ी घटना को कारित करने से पूर्व घटना करने वाले गिरोह के 04 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

1- अनिल कुमार पुष्कर पुत्र प्रेमचन्द्र नि0 सरांय बीका थाना पवांरा, जनपद जौनपुर हाल पता काच्रटनमिल तिराहा नैनी थाना नैनी जनपद प्रयागराज।

2- मंजीत भारतीया उर्फ पचल्ला पुत्र बांकेलाल नि0 सैदपुर थाना करैली, जनपद प्रयागराज।

3- धर्मेन्द्र उर्फ गैंडा भारतीय पुत्र रामचन्द्र नि0 सैदपुर थाना करैली, जनपद प्रयागराज।

4- गोलू भारतीय पुत्र मदन नि0 तलईया थाना नैनी, जनपद प्रयागराज।

फरार अभियुक्तः-

1- अंकित प्रजापति पुत्र मंगलाप्रसाद नि0 दक्षिणी लोकपुर, कोइराना बस्ती थाना नैनी, जनपद प्रयागराज।

बरामदगीः

1- 03 अदद तमन्चा 315 बोर

2- 09 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

3- 01 अदद मारूति कार

4- रू0 1,350/- नगद

5- 01 अदद आधार कार्ड

विगत काफी दिनों से पुरस्कार घोषित, वांछित अपराधियों के सक्रिय होकर लूट, डकैती व हत्या, आदि कार्यो में लिप्त होने की सूचनाएं एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में श्री राजीव नारायण मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न ईकाइयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। इसी क्रम में श्री अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, वाराणसी/प्रयागराज यूनिट के निर्देषन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री नीरज कुमार पाण्डेय तथा पुलिस उपाधीक्षक, श्री नवेन्दु कुमार के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई प्रयागराज के निरीक्षक श्री केशव चन्द्र राय व श्री अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में आरक्षीगण पंकज तिवारी व मो0 हबीब सिद्दीकी के द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के दौरान दिनाक 21-09-2019 को विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई, कि लूट व डकैती की किसी गम्भीर घटना को अन्जाम देने के उद्देश्य से कुछ शातिर बदमाश जनपद प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादतगंज स्थित परेड मैदान के पास कहीं जाने की फिराक मे इकट्ठा होने वाले है। इस सूचना को विकसित करते हुए एस0टी0एफ0 टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को सहयोगार्थ साथ लेकर उपरोक्त स्थान पर पहुॅंच कर घेरा बन्दी कर अभियुक्तों केा न्यूनतम आवश्यक बल प्रयोग कर समय 20ः50 बजे गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुयी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अलग-अलग तथा संयुक्त रूप से कड़ाई से पूंछताछ करने पर अभियुक्त अनिल पुष्कर द्वारा बताया गया कि वह मूलरूप से जनपद जौनपुर का रहने वाला है तथा प्रयागराज के नैनी में अपने ससुराल में रहकर ढ़ाबा चलाने का काम करता है। चॅूकि ढाबों पर अक्सर कीमती माल लदे ट्रकों के ड्राइवरों का खाना-पीना व रूकना होता है। इन कीमती सामान लदे ट्रको को देखकर अभियुक्त अनिल के मन में लालच आ गया तथा इन्हें लूटने की योजना बना ली। टायरों का कारोबार करने वाले करीम भाई नि0 मुस्तफाबाद थाना सुजानगंज, जनपद जौनपुर से पुरानी जान पहचान होने व बात हो जाने के बाद अनिल द्वारा कानपुर की तरफ से अपोलो/एमआरएफ ट्यूबलेस टायर लदे ट्रक को अपने साथियों अंकित, मंजीत उर्फ पचल्ला, गोलू तथा धर्मेन्द्र उर्फ गेंडा के साथ मिलकर लूटना था। लूटे हुये ट्रक को करीम भाई के पास जौनपुर पहुॅचाना था, जिसके एवज में करीम भाई द्वारा 20 हजार रूप्या प्रति जोड़ा टायर के हिसाब से मिलना था। आगे पूछतांछ पर अभियुक्त अनिल व गोलू ने बताया कि मौके से फरार अभियुक्त अंकित ने अपने घर के आसपास एडीए कालोनी मे रहने वाले एक सर्राफा व्यवसायी के मकान की रेकी किया था, जिसकी चैक स्थित सोने चांदी की दुकान भी है। उसके बताये अनुसार सर्राफा व्यवसायी के घर मे तीन महिलाओं सहित 06 व्यक्तियों की मौजूदगी रहती है। सर्राफा व्यवसायी के घर में घुसकर डकैती डालने की घटना को, ट्रक लूटने की घटना को अंजाम देने के बाद करना था। गिरफ्तार अभियुक्त मंजीत भारतीया उर्फ पचल्ला उपरोक्त ने बताया कि अपने दोस्त जितेन्द्र नि0 सैदपुर करैली, जनपद प्रयागराज व उसके एक दोस्त के साथ मिलकर जनपद कौशम्बी में दो लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 522/2019 धारा 399/402 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 523, 524, 525 व 526 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज में पंजीकृत कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ गेंडा भारतीया नि0 सैदपुर थाना करैली, जनपद प्रयागराज का निम्न अपराधिक इतिहास ज्ञात हुआ है तथा इस अभियुक्त व अन्य गिरफ्तार अभियुक्तगणों के अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

क्र0सं0 अ0सं0 धारा थाना जनपद

1 472/17 307/120बी भादवि धूमनगंज प्रयागराज

2 407/18 4/5 विस्फोटक अधिनियम धूमनगंज प्रयागराज