*प्रदेश के परिवहन मंत्री कटारिया ने स्वर्गीय प्रेम को सच्चा समाजसेवी कहां*
प्रदेश के परिवहन मंत्री कटारिया ने स्वर्गीय प्रेम को सच्चा समाजसेवी कहा* बरेली। यू पी के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने आज भाजपा नेता व सुरेश शर्मा नगर के संस्थापक स्व. प्रेम प्रकाश शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हें सच्चा समाजसेवी बताया।
साकेत सुधांशु शर्मा एडवोकेट के निवास पर उपस्थित लोगों से श्री अशोक कटारिया ने कहा कि स्वर्गीय प्रेम प्रकाश शर्मा अपनी प्रतिज्ञा को पुरज़ोर तरीक़े से पूर्ण करने के लिए प्रयासरत रहते थे ।उन्होंने पूरा जीवन त्याग, अनुशासन में व्यतीत किया और अपने छोटे भाई सुरेश शर्मा के नाम को अमरत्व प्रदान करने के लिए सुरेश शर्मा नगर कॉलोनी व विभिन्न संस्थाओं का गठन किया। उन्होंने बहुत से लोगों, बच्चों व वृद्धों को नि स्वार्थ सहारा दिया जो आज अपने पैरों पर खड़े होकर अच्छा जीवन यापन कर रहे हैं । धर्म संस्कृति के प्रति उनका लगाव था और ग़लत बातों व सिद्धांतों का हमेशा वह विरोध करते थे और अनेक युवाओं को बुरी लतों व कुसंगतियों से भी छुड़ाया था । मैं उनको ह्रदय से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ । इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नरेंद्र कुमार कटारा, अंकुर कटारा, सुनील शर्मा, राहुल गुप्ता, सुहेल अहमद ख़ान, अवधेश यादव, रूपेश बंसल, महेश चंद्र, पंकज गंगवार सर्वेश कुमार, सौरभ शर्मा, प्रदीप गंगवार आदि बहुत से शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !