योगीराज में प्रदेश की कानून व्यवस्था आईसीयू में पहुंची-: राष्ट्रीय प्रवक्ता युवा रालोद

योगीराज में प्रदेश की कानून व्यवस्था आईसीयू में पहुंची-: राष्ट्रीय प्रवक्ता युवा रालोद
युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने प्रदेश की योगी सरकार को कानून व्यवस्था को बुरी तरह फेल बताते हुये कहा कि सरकार द्वारा सिर्फ बाते की जा रही हैं और प्रदेश की कानून व्यवस्था आई0सी0यू0 में पहुंच चुकी है। लखनऊ और नोएडा में कमिश्नरी सिस्टम लागू करते समय कहा था कि इसके बाद इन दो बडे़ शहरों में कानून व्यवस्था सुधरेगी परन्तु जिस तरह से निरन्तर अपराध की घटनाएं सामने आ रही है उससे प्रतीत होता है कि कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। सुबह सैर पर गये एक हिन्दूवादी नेता की निर्मम हत्या तो कहीं रेप की घटनाएं कमिश्नरी लागू के बाद ही हुयी हैं।
 अग्रवाल ने कहा कि आज लखनऊ के रकाबगंज में एक व्यापारी के यहाँ लूट का प्रयास किया गया और उसके बाद एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है यह घटनाएं सिद्ध कर रही हैं कि सरकार से कानून व्यवस्था नहीं संभल रही और उ0प्र0 से अपराधी बेलगाम हो गये हैं। उन्होंने कहा कि बजट में भी कानून व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए भी सरकार ने कोई कारगर कदम नहीं उठाये है जिससे लगता है कि अपराध और अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त हैं।

लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: