लखनऊ राष्ट्रीय किसान मंच के प्रदेश प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह बकशी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस !
सुरेंद्र पाल सिंह बक्शी जी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने जो पराली को लेकर जो कहा है किसान बिल 2020 का बिचौलियों के साथ खड़े होकर बिचौलियों के समर्थन में बिचौलियों के लिए हंगामा कर रहे थे
उन्हीं बिचौलियों की मंडी में 1868 की एमएसपी होने के बावजूद किसान का धान 1100 में खरीदा जा रहा है 1868 का मूल्य दिलवाना पड़ा इससे भी ज्यादा दुखद तो यह है कि नबी के नाम पर किसान की सोने जैसी फसल को कूड़ा बताकर बिचौलिए किसानों को लूटने का काम करते हैं और मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न भी करते हैं राष्ट्रीय किसान मंच अपनी उस बात पर सही उत्तर है जिसमें उसने किसान बिल 2020 पर हो रहे बिचौलियों के आंदोलन का विरोध किया था।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !