राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर दिया धरना ज्ञापन।
बरेली। उत्तर प्रदेश राज्य कर्म चारी
संयुक्त परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष सुनील कुमार जैन औऱ ज़िला मंत्री इंजि विवेक शर्मा के नेतृव में कर्मचारीयों की समस्याओं को लेकर मुख्यमन्त्री को ज्ञापन दिया और मांग की सरकार कर्म चारियों की मांगों को अनदेखा कररही है कर्मचारियों ने 6 अगस्त को भी एक ज्ञापन दिया था सरकार पुरानी पेंशन को जल्द बहाल करे फील्ड में काम करने वालों को मोटरसायकिल भत्ता दिया जाय, 50 वर्षों से अपनी सेवाएं देरहे कर्मचारियों को जबरन रिटायर कर उनका शोषण कररही है उद्योग धन्दे बन्द होरहे है बेरोज़गारी बढ़ रही है बी एस एन एल पर संकट के बादल मंडरा रहे है कर्म चारियों को अनेक बार वेतन के लिए संकट झेलना पड़ रहा है