भारतीय स्टेट बैंक ने एटीएम से कैश निकालने का बदला तरीका, जानें वजह।
एसबीआई ने नई ग्राहको को नई सुविधा देते हुए बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से कहीं भी पैसा निकाल सकेंगे। बैंकी इस सुविधा का नाम था योनो कैश।
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को होली के उत्सव पर एक बड़े तोहफे का ऐलान किया था। एसबीआई ने नई ग्राहको को नई सुविधा देते हुए बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से कहीं भी पैसा निकाल सकेंगे। बैंक ने इस सुविधा का नाम दिया था योनो कैश। तो आपको बताते हैं कि बगैर एटीएम कार्ड के योनो कैश फीचर द्धारा कैसा पैसे निकाले।
सबसे पहले योनो ऐप पर 6 अंकों का एक पिन सेट करना होगा। इसी के साथ अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो बिना एटीएम कार्ड के आप जब पैसा निकालेंगे तो इसके लिए आपको योनो ऐप में रिक्वेस्ट करनी होगी। रिक्वेस्ट भेजने के बाद आपके फोन में एक ओटीपी आएगा इसके बाद आपको 6 अंकों का एक पिन मिलेगा जो इसमें भरना पडेगा। इस पिन की मदद से आप किसी भी नजदीकी एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे। ध्यान रहे कि इस पिन की वैधता 30 मिनट ही है यानि पिन आने के 30 मिनट के बाद वह एक्सपायर हो जाएगा और आप पैसे नहीं निकाल पाएंगे।
आपको बता दे कि भारतीय स्टेट बैंक अपने समस्त ग्रहकों के लिए क्लसिक, ग्लोबल इंटरनेशनल, गोल्ड इंटरनेशनल और प्लेटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड प्रदान किए गए है। एसबीआई इन कार्ड के साथ कुछ शुल्क भी लेता है।
वहीं दूसरी ओर एटीएम से क्लासिक डेबिट कार्ड धारक रोजाना 20 हजार रुपये निकाल सकते हैं। ग्लोबल इंटरनेशनल डेबिट कार्ड धारक रोजाना 40 हजार रुपये निकाल सकते हैं। यह दोनों ही कार्ड बैंक ज्यादातर ग्राहकों को जारी करती है।