Agra News : आगरा हरिश्चंद्र मोक्ष धाम में एक वृक्ष पूर्वजों के नाम अभियान की शुरुआत की
आगरा 29 जुलाई 2023 -डॉ०अरुण कुमार सक्सेना आगरा हरिश्चंद्र मोक्ष धाम में एक वृक्ष पूर्वजों के नाम अभियान की शुरुआत की और शिव पार्वती वाटिका में हरिशंकर का पौधारोपण किया व कैलाश मंदिर में बाबा भोलेनाथ का जल अभिषेक किया।
इस कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक श्री हरीश रौतेला जी भाई साहब, का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ व इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री Durvijay Singh Shakya जी, महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर जी, विधायक श्री डॉ०जी एस धर्मेश जी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन