बरेली बैंक कर्मचारी हड़ताल पर, दो दिन ठप रहेंगी बैंकिंग सेवाएं
Rajendra Singh | All Rights बरेली बैंकों की देशव्यापी हड़ताल में आज जिले के सभी बैंकों के हजारों कर्मचारी और अधिकारी सफाई कर्मी से लेकर बुक प्रबंधक तक सभी स्टेट बैंक कचहरी शाखा के प्रांगण में एकत्रित हुए सरकार और भारतीय बैंक संघ के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई बैंक कर्मियों का 11 वां वेतन समझौता 1 नवंबर 2017 से दिए जाने का वादा सरकार ने किया था परंतु आज 7 माह बीत गए कोई सुनवाई नहीं हुई कटे पर नमक लगाते हुए सरकार की ओर से 2% बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया जो सरकार आंख में धूल झोंकने के समान है
ऐसे में बैंक के पास हड़ताल के अतिरिक्त कोई विकल्प शेष नहीं है प्रदर्शन को संबोधित करते हुए उनके संयोजक श्री दिनेश सक्सेना ने कहा मोदी सरकार अपनी हर सफल योजना बैंकों के माध्यम से कर रही है हजारों करोड़ों के कारपोरेट का माफ किया जा रहा है परंतु बैंक को देने के लिए इनके पास फूटी कौड़ी भी नहीं है ओम के अध्यक्ष सुनील मित्तल ने कहा नोटबंदी के दौरान रात के 10:00 से 11:00 बजे तक बैंक के सभी कर्मचारियों ने काम किया और सरकार की नीति को अमली जामा पहनाया आज सरकार उन्हें बैंकर्स को एनपीए के नाम पर घाटे में दिखाकर उनको सम्मानजनक वेतन समझौता नहीं दे रही है
प्रदर्शन में रवि आनंद अरुण कुमार चरण सिंह यादव नरेंद्र कुमार पंकज शर्मा मलिक सिंह कालरा राजीव अग्रवाल लईक अहमद अरविंद आनंद अनुराग प्रतिष्ठा सिंगल पुष्पा देवी ब्यूटीशियन पाराशरी संदीप अग्रवाल के के सिंह आशुतोष कुमार पुष्पेंद्र महेश्वरी राजीव कुमार शाहनवाज अविनाश सुनील मित्तल ओपी वढ़ेरा दिनेश कुमार सियाराम विवेक मुस्लिम मियां आदि लोग शामिल रहे