मुंबई हवाईअड्डे पर तेज हवा के कारण सीढ़ी उड़कर विमान से टकराई, कई हिस्से हुए क्षतिग्रस्त
मुंबई हवाईअड्डे पर तेज हवा के कारण सीढ़ी उड़कर विमान से टकराई, कई हिस्से हुए क्षतिग्रस्त
मुंबई हवाईअड्डे पर शनिवार सुबह इंडिगो कंपनी के विमान के कुछ हिस्से उस समय क्षतिग्रस्त हो गए, जब वहां खड़ी एक सीढ़ी तेज हवा के कारण उड़ कर उससे टकरा गई।मुंबई हवाईअड्डे पर तेज हवा से सीढ़ी ..
यह घटना सुबह लगभग 7.30 बजे घटी, जब स्पाइसजेट से संबंधित यह सीढ़ी, जो स्टैंड सी87 पर खड़ी थी, तेज हवा के कारण अचानक वहां से अलग होकर पीछे की ओर आई और पास में खड़े इंडिगो के विमान से टकरा गई।स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा कि मौसम के बारे में कोई पूर्व चेतावनी या परामर्श नहीं था और सीढ़ी अच्छी तरह स्टैंड पर सुरक्षित करके रखी गई थी। प्रवक्ता ने कहा कि इंडिगो के विमान को कथित तौर पर उसके डैने और इंजन काउलिंग को नुकसान पहुंचा है। घटना की एक जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ