जिला अस्पताल में कर्मचारियो में मारपीट अस्पताल परिसर बना अखाड़ा
बरेली जिला अस्पताल परिसर बना अखाड़ा एक्सरा करने को लेकर दो कर्मचारी आपस मे भिड़े दोनो में जम कर हुई मारपीट और गाली गलौच एक्सरा करने को लेकर दोनों कर्मचारियों में पहले हुई
गरमा गर्मी और मारपीट जिला अस्पताल परिसर में एक्सरा वार्ड के सामने की घटना। वही दूसरा मामला दो दिन पहले का है। जिला अस्पताल में खाकी का रौब दिखाना दो पुलिसकर्मियों को काफी महंगा पड़ा । दो अलग – अलग हंगामों में महिलाओं ने पुलिसकर्मियों कोजमकर खरीखोटी सुनाई । एक महिला ने तो होमगार्ड को मारने के लिए चप्पल तक निकाल ली । दूसरी घटना में महिला ने सिपाही व उसके बेटों के होश ठिकाने लगा दिए । पुलिसकर्मियों को महिलाओं से उलझता देख अस्पताल में मजमा लगगया । बामुश्किल अस्पताल पुलिस ने महिलाओं और पुलिस वालों के बीच आकर उनको विवाद से अलग किया । जिला अस्पताल में दोपहर करीब साढ़े बारह बजे भूता के एक गांव की एक महिला अचानक पुलिस होमगार्ड से उलझने लगी । वर्दी वाले को महिला से उलझता देख आसपास खासी भीड़ इकठ्ठा हो गई । महिला ने होमगार्ड को जमकर खरी – खोटी सुनाई । महिलाका आरोप था कि कुछदिन पहले होमगार्ड का भतीजा उसकी बहन को बहलाफुसला कर ले गया । होमगार्ड की ओर से मामले में समझौते का दवाब बनाया जा रहा है । मना करने पर परिजनों का पीछा कराया जा रहा है । गुरुवार को जब महिला अपने परिवार वालों के साथ जिला अस्पताल आई तो पीछे से होमगार्ड भी पहुंच गया ।
वहीं मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएमएस डॉक्टर टी एस आर्या ने कहा उचित कार्यवाही की जाएगी
बाइट – विशाल रस्तोगी कर्मचारी
बाइट – डॉ टी एस आर्या सीएमएस जिला अस्पताल बरेली