SSR Death Case : सुशांत सिंह राजपूत केस में शुक्रवार को ड्रग्स कनेक्शन को लेकर सुशांत के घर पहुंची CBI की टीम
सुशांत सिंह राजपूत केस में शुक्रवार को ड्रग्स कनेक्शन को लेकर NCB ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.
रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं सीबीआई और ईडी भी इस केस की जांच में जुटी है. सुशांत के करीबियों से पूछताछ जारी है. रिया चक्रवर्ती इस केस में मुख्य आरोपी हैं.
सुशांत के घर पहुंची सीबीआई की टीम
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की टीम जांच में जुटी है. अब सीबीआई की टीम सुशांत के बांद्रा स्थित घर पहुंची है. AIIMS के डॉक्टरों की टीम और सुशांत की बहन मीतू सिंह भी सीबीआई के साथ मौजूद है. सुशांत के घर क्राइम सीन री-क्रिएट किया जाएगा. सिद्धार्थ पिठानी, नीरज भी सुशांत के घर में मौजूद हैं. पहले भी एक बार सीबीआई की टीम सुशांत के घर क्राइम सीन री-क्रिएट करने पहुंची थी.
रिया के ड्रग्स खरीदने और बेचने का खुलासा
सुशांत सिंह राजपूत केस में बड़ा खुलासा हुआ है. रिया चक्रवर्ती के मोबाइल फोन की जांच से ड्रग्स खरीदने, बेचने और सेवन का खुलासा हुआ है. बता दें कि आजतक के इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने साफ तौर पर मना किया था.
शोविक-मिरांडा का अभी ड्रग टेस्ट नहीं कराएगा NCB
सायन अस्पताल में शोविक और सैमुअल को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया. सायन अस्पताल में शोविक, सैमुअल, जैद, कैजान का कोविड टेस्ट हुआ. NCB ने कहा कि शोविक-मिरांडा का अभी ड्रग टेस्ट नहीं कराएगा.
NCB शोविक और सैमुअल की 4-6 दिनों की हिरासत की मांग करेगा
सुशांत सिहं राजपूत मामले में शुक्रवार को एनसीबी ने रिया के भाई शोविक और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था. आज उनकी कोर्ट में पेशी है. इसी बीच खबरें हैं कि एनसीबी शोविक और सैमुअल की 4-6 दिनों की हिरासत की मांग करेगा.
मेडिकल के लिए ले जाए गए शोविक-सैमुअल, दीपेश की नहीं होगी गिरफ्तारी
सुशांत सिहं राजपूत मामले में शुक्रवार को एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिया के भाई शोविक और सुशांत के हाउज मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था. अब शनिवार को दोनों का मेडिकल होना है और उनकी कोर्ट में पेशी है. वहीं खबर आ रही है कि दीपेश सावंत को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. उसे एक गवाह के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. आज उसका स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किया जाएगा.
शोविक और सैमुअल की आज कोर्ट में होगी पेशी
ड्रग्स मामले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सैमुअल मिरांडा को आज एनसीबी कोर्ट में पेश करेगी. शनिवार रात करीब 9 घंटे तक पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
रिया को जल्द समन भेज सकती है NCB
शोविक की गिरफ्तारी के बाद अब एनसीबी जल्द रिया चक्रवर्ती को भी समन भेज सकती है. शोविक ने रिया की उस चैट को सही बताया है जिसमें वह ड्रग्स की डिमांड किसी शख्स के लिए कर रही थीं.
रिया के भाई का आज होगा मेडिकल टेस्ट
सुशांत सिंह राजपूत केस में शुक्रवार को एनसीबी ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया था. शनिवार सुबह 8 बजे एनसीबी की टीम उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए लेकर जाएगी.