SSP के आदेश के साथ ही चेकिंग अभियान
बरेली डीजीपी द्वारा चलाए गए रोड सेफ्टी चैलेंज को स्वीकार करते हुए SSP बरेली कलानिधि नैथानी द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को हेलमेट लगाने को कहा गया, साथ ही पब्लिक के लोगों को हेलमेट पहनने के फायदे के बारे में बताया गया। बिना भेदभाव के पुलिस एवं प्रेस लिखी गाड़ियों के भी चालान काटे गए। SSP द्वारा स्वयं भी ई चालान् किया गया व् महोदय द्वारा जनता के लोगों को बताया गया कि हेलमेट न पहनना आप लोगों की जान को खतरा है इसलिए कृपया आप आप सभी लोग हेलमेट पहने और अपने आप को सुरक्षित रखे अभियान के दौरान एस पी ट्रैफिक कमलेश बहादुर , टी एस आई मनोज कुमार आदि मोजूद रहे|