सिपाही द्वारा कागज में लपेटकर पैसे लेने वाले मामले को SSP हरदोई ने संज्ञान मे लेकर करायी जाँच
#हरदोई: थाना सुरसा के सिपाही द्वारा कागज में लपेटकर पैसे लेने वाले मामले को SSP हरदोई ने संज्ञान मे लेकर करायी जाँच मे प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए उक्त सिपाही को तत्काल निलंबित किया कर दिया है और साथ ही उक्त आरक्षी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने का आदेश भी दे दिया गया है