एसएसपी,डीएम ऑफिस के पास चोरो ने काटे दुकानों के ताले !
बरेली में थाना कोतवाली क्षेत्र में एसएसपी औऱ डीएम ऑफिस के पास चोरो ने काटे ताले और दरवाजे के कुंडे ! एडवोकेट अरविंद कुमार ने बताया शाम को अपना चैम्बर बन्द करके गए थे ,सुबह देखा तो शटर का ताला टूटा पड़ा था !
चोरो को चैम्बर में कुछ मिला नही,चोर खाली हाथ चले गए ! पास में ही वकील राजीव मिश्रा का चैम्बर है, उनके भी ताले कुंडे तोड़ दिया ! चेम्बर में कुछ था नही, पास में ही जय श्री टॉक प्वाइंट की दुकान है आशा तनेजा ने बताया मेरी दुकान से रजिस्टर , रिम , पानी की बोतल करीब 4 हजार का सामान ले गए ! इससे पहले भी कई बार चोरी हो चुकी है जो कि पास में ही ज़िला अधिकारी और एसएसपी का ऑफिस है !