मानव तस्कर के चंगुल से एसएसबी ने किशोरी को कराया मुक्त
लाल जी गरवा सहायक कमांडेंट सीमा चौकी रुपईडीहा के समवाय कमांडर तथा चेकिंग फ्रिस्किंग ड्यूटी के दौरान एसएसबी जवानों द्वारा सन्देह के आधार पर युवक तथा युवती से पूछ ताछ करने लगे।
पूछताछ के दौरान दोनों घबराने लगे तथा दोनों का बयान अलग अलग पाया गये।दोनों के बयान अलग अलग होने के कारण शांति पुनर्स्थापना के सुपरवाईजर माधुरी मटराई तथा सिजिता गौतम एवं नेपाल पुलिस को सूचित किया गया।तत्पश्चात यह पता चला की ये दोनों युवक युवती घर से भागे हुए है। इनके खिलाफ लड़की के पिता ने पुलिस मुख्यालय नेपाल में FIR दर्ज करायी गयी है।तत्पश्चात छुड़ाई गयी युवती को शांति पुनर्स्थापना संस्थान को तथा अभियुक्त को नेपाल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !