एसएसबी व पुलिस ने युवक को 50 ग्राम हिरोईन के साथ किया गिरफ्तार
बहराइच। नेपाल के रास्ते पर एस एस बी व पुलिस के जवान संयुक्त गश्त कर रहे थे।तभी एक ब्यक्ति आता दिखाई दिया।जब जवानों ने उस व्यक्ति को रुकने के लिया कहा तो वह भागने लगा।
इस पर गश्ती दल ने व्यक्ति को पकड़ लिया तथा पूछ ताछ करने पर उससे भागने का कारण पूछा गया तो उसने स्वीकार किया की मेरे पास स्मैक है। जिसको मैं नेपाल में ले जाकर अधिक दाम में बेचता हूँ। पकड़े जाने के डर से मै भाग रहा था।व्यक्ति की तलाशी में उसके पास 50 ग्राम हेरोईन (स्मैक) बरामद हुई ।तत्पश्चात सभी औपचारिकता पूर्ण करने के उपरांत व्यक्ति तथा सामान (हेरोईन) को रुपईडीहा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।गश्ती दल में सशस्त्र सीमा बल के मुख्य आरक्षी संजय जायसवाल, मनोज त्रिपाठी,मुकेश कुमार वर्मा एवं सामान्य आरक्षी सुभम कुमार थे तथा रुपईडीहा पुलिस के उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार यादव, सिपाही वीरेंदर कुमार गुप्ता तथा मनोज कुमार गोंड थे।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !