सृजन वैलफेयर सोसायटी ने महिलाओं और बच्चियों के लिए आयोजित किया नुक्कड़ नाटक
बरेली। सृजन वैलफेयर सोसायटी ने नुक्कड़ नाटक से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।
ये नाटक निचले तबके की महिलाओं के लिए सोसायटी की टीम ने महानगर के निकट स्थित एक पार्क में घरों में काम करने वाली बाईयो के लिए आयोजित किया। दीक्षा सक्सेना अध्यक्ष सृजन वैलफेयर सोसायटी ने बताया कि आज हमने नुक्कड़ नाटक द्वारा इस महिलाओं और सभी महिलाओं को ये जागरूक करने का प्रयास किया है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बाल विवाह पर रोक लगे साथ ही घरेलू हिंसा के प्रति खासतौर पर महिलाएं जागरूक हों।मिशन शक्ति पर लगातार सृजन वैलफेयर सोसायटी का काम जारी है। सचिव रीमा अग्रवाल ने सभी टीम की महिलाओं का इस नाटक में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना, सचिव रीमा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सौम्या स्वामी, मीडिया प्रभारी एकता सक्सेना, सोनाक्षी,सोनाली,और अविषी आदि टीम सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल रिपोर्ट न्यूज़ !