श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में भारत का स्कोर 100 के करीब
नागपुर में भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट खोकर 11 रन था. मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा नाबाद थे.
दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन आज लंच तक भारत ने एक विकेट पर 97 रन बनाये । मुरली विजय ने 56 और चेतेश्वर पुजारा ने 33 रन बनाय।
दूसरे दिन का पहला ओवर श्रीलंका के सुरंगा लकमल ने फेंका जिसकी पहली ही गेंद पर मुरली विजय ने चौका जमा दिए. इस ओवर में पांच रन बने. विकेट से तेज गेंदबाजों को कोई खास मदद नहीं मिलते देखते कप्तान दिनेश चंदीमल पारी के 14वें ओवर में ही स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ को मैदान पर लेकर आए।
श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के ओपनर बल्लेबाज सदीरा समाराविक्रमा 13 रन बनाकर ईशांत की गेंद पर आउट हुए। सदीरा का कैच पहले स्लिप पर खड़े चेतेश्वर पुजारा ने पकड़ा।
श्रीलंका ने पहले अपनी पारी में 205 रन बनाए थे. टीम की ओर से कप्तान दिनेश चंदीमल और ओपनर दिमुथ करुणारत्ने ने हाफसेंचुरी बनाई थी, लेकिन अन्य बल्लेबाज भारत के गेंदबाजों का विश्वास के साथ कामना करने में नाकामयाब रहे थे.
वही जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल सिर्फ 7 रन पर पवेलियन लौट गए। उन्हें गामागे ने क्लीन बोल्ड कर दिया था।
पहले ओवर में 5 रन बने. पारी के चौथे ओवर में भारतीय टीम को राहुल (7 रन, 13 गेंद, एक चौका) का विकेट गंवाना पड़ा. उन्हें तेज गेंदबाज लाहिरु गमागे ने बोल्ड किया. विजय और पुजारा ने इसके बाद खेल समाप्ति तक स्कोर 11 रन तक पहुंचा दिया था
बता दे : भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. मांसपेशियों में खिंचाव के कारण शमी मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह ईशांत शर्मा टीम में शामिल किए गए हैं. भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर रोहित शर्मा और शिखर धवन के स्थान पर मुरली विजय को टीम में जगह मिली है.