डालीगंज व्यापारियों को एसपीटीजी राजेश श्रीवास्तव जी ने बांटे मार्क्स व सैनिटाइजर,,
डालीगंज व्यापारियों को एसपीटीजी राजेश श्रीवास्तव जी ने बांटे मार्क्स व सैनिटाइजर,,
हसनगंज थाने मे किया सैनिटाइजर स्टैंड का उद्घाटन
लखनऊ अनलॉक वन के तहत कोरोना कोविड-19 से सुरक्षित रहने के दिशा निर्देशों का पालन करने हेतु *डालीगंज हसनगंज व्यापार मंडल* के बैनर तले 600 से अधिक दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा निर्देश का पालन कराने के लिए एसपीटीजी राजेश श्रीवास्तव जी के साथ थाना हसनगंज प्रभारी श्री अमरनाथ वर्मा जी ने *हसनगंज डालीगंज व्यापार मंडल एवं लखनऊ व्यापार मंडल युवा नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता* संरक्षक भारत भूषण गुप्ता, वरिष्ठ महामंत्री पवन तलवार, महामंत्री मनोज सिंह,रवि गुप्ता,मीडिया प्रभारी अनुराग साहू,मनीष पार्थ, विशाल अग्रवाल, राम प्रकाश गुप्ता,मनोज, वशीम,अमित वोहरा, अतुल, संजय, शमीर, अजय अग्रवाल,सनी,लकी,अभिषेक,विवेक, समीर, विजय,नितिन, के साथ व्यापारियों को मार्क्स व सैनिटाइजर वितरण कर सुरक्षित रहने की अपील की।
लखनऊ व्यापार मंडल युवा एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ